Blog

पृथ्वी दिवस-पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए बच्चो को किया गया जागरूक

पृथ्वी दिवस-पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए बच्चो को किया गया जागरूक

आरंग।पीएमश्री अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में 22 अप्रैल के दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।प्राचार्य हरीश शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें।यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे।एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही इस दिन को मनाने का मकसद है।इस अवसर पर सुबह पर्यावरण जागरूकता को लेकर विद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा वृक्षारोपण भी किया गया।इस कार्यक्रम में व्याख्याता पी मार्टिन एवं लोकेश्वर साहू ने महती भूमिका निभाई।इको क्लब प्रभारी रेणुका वर्मा एवं सह प्रभारी वल्लभ ने सबके प्रति साधुवाद ज्ञापित किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button