आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन-एनीमिया जागरूकता पर हुई चर्चा…

आरंग।आरंग विधानसभा के सेक्टर पलौद के ग्राम राखी में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती आशा पात्रे ने बताया कि पोषण पखवाड़ा का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केंद्र में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग गतिविधि का आयोजन किया जाता है। पोषण पखवाड़ा में थीम के अनुसार एनीमिया जागरूकता में संवेदीकरण के बारे में चर्चा की गई। इसमें एनीमिया और उसकी रोकथाम के बारे में भी बताया गया। साथ ही साथ पोषण प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। उक्त आयोजन श्रीमती शैल ठाकुर मैडम जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती आशा पात्रे, ICPS अधिकारी चेलक, श्रीति सरकार, दुलौरीन साहू, पुष्पा टंडन व कार्यकर्ता सहायिका , गर्भवती,समूह की महिला व अन्य उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग


