Blog

बड़ी खबर-सुशासन तिहार-आरंग नगर पालिका को चार दिनो में मिले इतने आवेदन-इन वार्डो में मिले सबसे अधिक आवेदन

बड़ी खबर-सुशासन तिहार-आरंग नगर पालिका को चार दिनो में मिले इतने आवेदन-इन वार्डो में मिले सबसे अधिक आवेदन

आरंग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार के तहत नगर पालिका आरंग आज आवेदन लिए जाने का सिलसिला समाप्त हो गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी ने खबर छत्तीसगढ़ को बताया कि आम जनता से आज 11 अप्रैल तक आवेदन लिए गये जिसमे कुल 1791 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 1474 आवेदन विभिन्न मांगों से संबंधित है जबकि शिकायतों से संबंधित आवेदनों की संख्या 317 है। सर्वाधिक आवेदन वार्ड क्र 15 और 17 से प्राप्त हुए है तथा सबसे कम आवेदन वार्ड क्र 04 से प्राप्त हुआ है। आपको बता दे की सुशासन तिहार तीन चरणों में आयोजित होगा। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से सीधे आवेदन लिए गये है। लोग अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन ऑनलाईन, शिविर एवं समाधान पेटी में डाल दिए हैं। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है। सुशासन तिहार-2025 के तहत सभी प्राप्त आवेदनों की सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि कर संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा, और एक माह के भीतर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। देखिये वार्ड वाइस प्राप्त आवेदनों की संख्या…

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button