आरंग में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज एवं टिकट आरक्षण केन्द्र खुलवाने की मांग-नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन के मांग पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तत्काल रेल मंत्री को लिखा पत्र….

आरंग।आरंग महानदी रेल्वे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन के स्टापेज एवं टिकट आरक्षण केन्द्र खुलवाने की मांग को लेकर नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन के पत्र पर सांसद बृजमोहन ने जनसुविधा की दृष्टि से विधानसभा आरंग जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ में टिकट आरक्षण केन्द्र सहित एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज की अनुमति देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र प्रेषित किया है। आपको बता दे की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने अपने पत्र में आरंग रेलवे स्टेशन मे टिकट आरक्षण केन्द्र एवं तीन एक्सप्रेस ट्रेन 01. कोरबा विशाखापट्टनम एक्प्रेस (लिंक एक्सप्रेस) 02. दुर्ग पुरी इंटरसिटी 03. हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम (समता एक्सप्रेस) का स्टापेज प्रदान करने की मांग की है। जिसे सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए उक्त मांगो को पूरा करने तत्काल रेल मंत्री को पत्र लिखा है।ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब तथा नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन जब बाजार समिति आरंग के अध्यक्ष थे उस समय से इस हेतु लगातार प्रयासरत है।
विनोद गुप्ता-आरंग


