नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग के BMO तथा स्टाफ़ की बैठक-नागरिको को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने दिए ये निर्देश…

आरंग। नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने कल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग के BMO तथा स्टाफ़ की बैठक लेकर स्वास्थ केंद्र में मरीजो के लिए समुचित सुव्यवस्थित व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने सभी स्टाफ़ से आपसी सामंजस्य और समन्वय बना कर कार्य करने की अपील की ताकि नगर के नागरिको को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी पर उन्होंने कहा कि चिकित्सको के लिए उच्च स्तर पर चर्चा की जा रही है ताकि चिकित्सको की नई नियुक्ति हो सके। स्थानीय स्टाफ़ द्वारा रात्रि कालीन में सुरक्षा व्यवस्था नही होने की जानकारी दिए जाने पर उन्होंने तत्काल CHMO को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई व्यवस्था तथा OT अटेंडेंट की व्यवस्था जीवन दीप समिति के माध्यम से किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में भानमती राकेश सोनकर पार्षद, एवं सभापति स्वास्थ एवं चिकित्सा,CHMO मिथलेश चौधरी, BMO डॉ विजय लक्ष्मी अनन्त सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग के स्टाफ उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


