बड़ी खबर-छग चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर ध्रुव मिर्धा को देर रात बधाई देने पहुचे नपा अध्यक्ष संदीप जैन-खूब फूटे फटाके

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के सबसे वरिष्ठ पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा को छग चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष बनाये जाने की खबर से स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देर रात फटाके फोड़ कर खुशियां मनाई। नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष डॉ संदीप जैन और बीजेपी कार्यकर्त्ता रात में ही ध्रुव कुमार मिर्धा के घर पहुच कर बधाई और शुभकामनाये दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खूबचंद साहू,सुशील जलक्षत्री,,मानु जलक्षत्री, खूबचंद साहू, कबीर साहू, महेश मिर्धा, देव कुमार जलक्षत्री, सालिक साहू, नागेंद्र लोहार, गज्जू साहू सहित बीजेपी के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


