बड़ी खबर-बोर्ड परीक्षा शामिल हुए छात्रों से पास कराने के नाम पर पैसे की मांग-ठग कर रहे है फ़ोन-झांसे में ना आने की माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की अपील

आरंग। बोर्ड परीक्षा के चिंता मुक्त हुए छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए फर्जी फोन कॉल एक बड़ी समस्या बन कर सामने आ रहा है। आरंग नगर के भी कुछ छात्रो को भी पास कराने का लालच देते हुए फर्जी कॉल आने शुरू हो गए है।परीक्षा में पास कराने के नाम पर उनसे पैसे की मांग की जा रही है।छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इन फर्जी कॉल्स के झांसे में न आएं।अधिकारियों ने एक पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का इन फर्जी कॉल्स से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में पेरेंट्स और विद्यार्थी इन कॉल्स से पूरी तरह सतर्क रहें और अगर इस तरह का कोई कॉल आता है तो उसे तुरंत अपने स्कुल के प्राचार्य और नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट करें।

विनोद गुप्ता-आरंग


