कल 19 मार्च को श्रीराधाकृष्ण मंदिर आरंग में रंग पंचमी उत्सव का आयोजन-होंगे कई कार्यक्रम…

आरंग। कल 19 मार्च को रंग पंचमी के पावन अवसर पर श्रीराधाकृष्ण मंदिर आरंग में रंग पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया है। दोपहर 12.30 टेसू फूल के रंग से भगवान श्रीराधाकृष्ण जी का अअभिषेक किया जाएगा। उसके बाद शाम 4:30 बजे से श्रद्धालु गण पुष्प होली खेलते हुए फाग गीत के साथ रंग पंचमी मनाएंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग




