बड़ी खबर-नववर्ष शोभायात्रा को लेकर सर्व हिन्दू समाज की बैठक सम्पन्न-इस दिन निकलेगी भव्य शोभायात्रा-तैयारी शुरू

आरंग। नववर्ष के स्वागत को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने एक बार फिर युवा टीम तैयारी में जुट गई है।नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत २०८२ के स्वागोत्सव में समूचे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध धर्मनगरी आरंग में गौरवमय भव्य विशाल शोभायात्रा में युवा झूमते नजर आएंगे।शोभायात्रा की तैयारी को लेकर कल 17 मार्च 2025 को नगर के सर्व हिंदूओ की बैठक माई की बगिया प्रांगण में सम्पन्न हुआ जिसमें नगर के आगामी हिंदू नववर्ष स्वागोत्सव विशाल शोभायात्रा की पूर्ण कार्ययोजना को लेकर चर्चा किया गया एवं तिथि घोषण की गयी।शोभायात्रा की तिथि 01 अप्रेल दिन मंगलवार को तय किया गया है।इस कार्ययोजना बैठक में नगर के समस्त हिंदूजन एवं युवा उपस्थित रहे।आपको बता दे नगर में अभी से ही नववर्ष स्वागोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल बनाने लगा है।यह एक ऐसा आयोजन है जिसमे नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण भी उत्साह से शामिल होकर उत्सव मनाते है।
विनोद गुप्ता-आरंग


