Blog

होली का त्यौहार यहां अलग ही अंदाज में मनाया गया-निकाली गई इनकी सजीव झांकी….

होली का त्यौहार यहां अलग ही अंदाज में मनाया गया-निकाली गई इनकी सजीव झांकी….

आरंग। आरंग के एक कालोनी में इस वर्ष होली का त्यौहार अलग ही अंदाज में मनाया गया। मां गौरी भजन मंडली व अटल विहार ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासीयो के सहयोग से पहली बार होलिका माता, भक्त प्रहलाद व कृष्ण राधा के बाल स्वरूप के सजीव झांकी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा तिरंगा झंडा चौक होलिका दहन स्थल गार्डन परिसर से निकल कर पुरे कॉलोनी को भ्रमण करती हुई तिरंगा चौक गार्डन परिसर में पूजा अर्चना के बाद समाप्त हुआ। रात्रि में शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के साथ रात्रि में 11:00 बजे होलिका दहन की तैयारी में जुट गए है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button