बड़ी खबर-होली को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न-प्रशासन ने की सद्भावना पूर्वक होली मनाने की अपील…

आरंग। आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर आरंग थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई जिसमें आरंग पालिका क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियो ने त्यौहार में मद्देनजर गाँवों में पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा अवैध शराब पर कड़ाई से प्रतिबन्ध लगाने का सुझाव दिया। प्रशिक्षु आईएएस अमुपमा आनंद ने आपसी सामंजस्य के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील की । CSP लंबोदर पटेल ने कहा कि डामर रोड तथा विद्युत तार के नीचे होलिका दहन ना करे उन्होंने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अपने वार्डो में जाकर लोगो को अवांछनीय केमिकल का उपयोग ना करने , यात्रियो के साथ उदंडता ना करने तथा बच्चो को 03 सवारी नही चलने की समझाइस देवे।उन्होंने कहा कि सुझाव के अनुरूप पुलिस प्रशासन द्वारा पेट्रोलिग लगातार जारी रहेगा साथ ही अवैध शराब की बिक्री रोकने समुचित प्रयास किये जायेंगे।बैठक का संचालन कर रहे तहसीलदार सीता शुक्ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सद्भावना पूर्वक होली का त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में थाना प्रभारी राजेश सिंह CMO शीतल चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप जैन पार्षद गण पुष्कर साहू, नरेंद्र लोधी, खिलावन निषाद, समीर गौरी, ईश्वर पटेल, शरद गुप्ता , तोषण साहू, सूरज सोनकर, राकेश सोनकर, राकेश शर्मा, खूबचंद साहू, मनोज तंबोली,लल्ला साहनी सहित नागरिक गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग



