ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का कब्ज़ा-नगर में जगह जगह मनाया गया जश्न-जम कर आतिशबाजी के साथ यहाँ लहराया गया तिरंगा

आरंग। कल रविवार को टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की है। टीम के जीतते ही पूरा शहर जश्न में डूब गया। भारत ने इस खिताबी मुकाबले में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर 12 साल बाद एक बार फिर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली नेताजी चौक पर उमड़ा क्रिकेट प्रेमियों का भीड़ भारत की इस ऐतिहासिक जीत के खुशी मे झूम उठे आरंग के सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की खुशी मनाई। चारों तरफ “भारत माता की जय” और “विराट कोहली ज़िंदाबाद” के नारे गूंजने लगे इस दौरान प्रमुख रूप से आरंग नगर के युवा वेदप्रकाश देवांगन,अभिषेक राजा तंबोली,पुष्कर साहू, चमन,सिन्हा, शुभम सिन्हा, पंकज सिदार,यमन बांधे, यशपाल लोधी,रविकांत साहू, रितेश कश्यप,मनीष यादव, गालव सोनकर, नील चंद्राकर, राहुल गोस्वामी,पूरब देवांगन, दुष्यंत साहू,अवनीत योगी,तरुण साहू, टामेंद निषाद,तनिष्क साहू, हरीश साहू सहित अनेक युवा उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

