विदाई समारोह के साथ मनाया गया महिला दिवस-हुए कई आयोजन….

आरंग। सरस्वती ज्ञानदीप विद्यालय में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गई साथ ही महिला दिवस मनाते हुए आए हुए महिलाओं को एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर तेजराम जलक्षत्री समाजसेवी मुरारी लोधी नगर कार्यवाह एवं कलाकार विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार साहू सेवानिवृत प्रधान पाठक यमन लोधी बांसुरी वादक, संतोष शंख शिक्षक सरस्वती शिशु मंदिर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं भारत माता तथा सरसंचालक गुरु गोलवेकर के छाया चित्र की पूजा अर्चना से हुआ। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गीतांजलि निषाद एवं गीतांजलि लोधी द्वारा प्रस्तुत की गई। सभी अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के पश्चात श्रीमती देव कुमारी यादव प्रधान पार्टी का द्वारा साल की गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात पांचवी छठवीं सातवीं आठवीं के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें सर पर बैलून टिककर डांस करना दोनों हाथों और पैरों के बीच बैलून रखकर दौड़ना कुर्सी दौड़ सर में बोतल रखकर डांस करना जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ तेजराम जलक्षत्री ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चों को आगे बढ़ाने के पांच सूत्र हैं जिसके माध्यम से प्रत्येक छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार साहू ने साल की स्वस्थ परंपरा विदाई समारोह बहुत ही आवश्यक है हम इसे अपने जीवन में उतर कर संस्कारवान बन सकते हैं। यमन लोधी ने बांसुरी बजाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। उन्होंने कहा यदि आप लोगों को सीखने की इच्छा है तो मैं आपके स्कूल में आकर बांसुरी बजाना सिखा सकता हूं। कार्यक्रम के अंत में संचालक अनूपनाथ योगी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा हमारी साल में कल खेलकूद एवं साहित्य के संवर्धन के कार्यक्रम चलाए जाते हैं हमारी शाला के बच्चों को फ्री में सिखाया जा सकता है जो बच्चे भाग लेना चाहते हैं हुए अपना नाम दे सकते हैं। विदाई समारोह में कलाकारों को आमंत्रित कर आप सबको सीखने की प्रेरणा दे रहे हैं। कक्षा पांचवी छठवीं सातवीं सभी ने मिलकर कक्षा आठवीं के सभी बच्चों को विदाई के समय स्मृति चिन्ह प्रदान कर आंखों में आंसू भरकर भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनीता लोधी सुमन लता योगी उमेश नाथ योगी भावना साहू हेमा पुराने दीपमाला पटेल योगेश लोधी दीपिका जलक्षत्री मनीष देवांगन केसरी साहू कुसुम यादव रेखा रानी देवांगन बीनू जलक्षत्री हेमंत लोधी का योगदान सराहनी रहा।
विनोद गुप्ता-आरंग

