Blog

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस-स्वच्छता दीदीयो का इन्होंने किया सम्मान….

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस-स्वच्छता दीदीयो का इन्होंने किया सम्मान….

आरंग। महिला दिवस पर सुमन कालोनी परिवार द्वारा कालोनी को स्वच्छ बनाने वाली सफाई दीदीओ का सम्मान किया गया। कालोनी के नरेंद्र चंद्राकर ने एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पालिका आरंग के स्वच्छता सफाई दीदी कुमारी बाई, पुष्पा बाई,हिरौंदी बाई तथा राजू को स्कार्फ एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र चंद्रकार, छबि राम साहू, दिलीप राहंगडाले, योगेंद्र अग्रवाल, एम् आर शास्त्री, राकेश नेताम, कविता चंद्राकर, सुनीता साहू, रमेश चंद्राकर, रामेश्वर ठाकुर, छतीस चंद्राकर, अतुल गुप्ता, शिव देवांगन,तथा लिलेश साहू उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button