शपथ ग्रहण शीघ्र कराने की मांग-कांग्रेस पार्षदों ने इन्हें सौपा ज्ञापन….

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग में नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदो के शपथ ग्रहण कार्यकम को लेकर हो रहे अनावश्यक विलंब को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने SDM को ज्ञापन सौंप कर शपथ ग्रहण शीघ्र कराने की मांग की है।कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षद शरद गुप्ता, खिलावन निषाद, दीक्षा सूरज सोनकर, समीर गोरी तथा ईश्वर पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुये बताया कि शपथ ग्रहण नही होने से नगरवासियो को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर दैनिक आवश्यक्ताओं की पूर्ति हेतु व्यवहारिक दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है साथ ही निकाय का संपूर्ण कामकाज पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी, बिजली, सफाई जैसे सामान्य सुविधाओं से भी जूझना पड़ रहा है। शासन प्रशासन के उपरोक्त रवैये से आम लोगो मे शासन-प्रशासन एवं निकाय की छबि धूमिल हो रही है साथ ही लोकतांत्रिक ढांचों के प्रति उनका विश्वास भी कम हो रहा है।उन्होंने SDM से नगर पालिका परिषद आरंग जिला रायपुर छ.ग. अंतर्गत नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगण का शीघ्र अतिशीघ्र शपथ ग्रहण कार्यकम कराये जाने के संबंध में तिथि निर्धारित करने संबंधित प्राधिकारी को निर्देशित करने का आग्रह किया है।
विनोद गुप्ता-आरंग


