आरंग में भी कार चलाने का प्रशिक्षण हुआ शुरू-अब आप भी न्यूनतम शुल्क में सीख सकते कार चलाना…

आरंग। इन दिनों आरंग में भी न्यू राजधानी ड्राइविंग स्कुल द्वारा हल्के मोटर एवं कार के ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही यातायात प्रशिक्षण एवं वाहन के रख रखाव की जानकारी न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध कराई जा रही है। यदि आप भी कार चलाना सीखना चाहते है तो इंदिरा चौक में स्कुल के प्रशिक्षक से मिल कर आप भी न्यूनतम शुल्क में आरंग में ही स्कुल की कार से कार चलाना सीख सकते है।
विनोद गुप्ता-आरंग


