Blog

चुनावी खबर-बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र में आरंग के विकास के लिए रोड मैप किया जारी…

चुनावी खबर-बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र में आरंग के विकास के लिए रोड मैप किया जारी…

आरंग। नगर पालिका आरंग के चुनाव के लिये बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर आरंग के विकास के लिए अपना रोड मैप की घोषणा की है। बीजेपी आरंग मंडल ने नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ संदीप जैन तथा सभी 17 वार्डो के बीजेपी के पार्षद पद के प्रत्याशियो को विजयी बनाने की अपील जारी करते हुए जो घोषणा पत्र जारी किया है वह इस प्रकार है………………

  • माँ महामाया माता मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करायेंगे
  • भण्डारी डबरी में पूर्ण विकसित और सर्वसुविधायुक्त सब्जी बाजार का निर्माण करायेंगे, साथ ही बाजार से लगे हुए निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य योजना बनायेंगे ।
  • आरंग महोत्सव का प्रतिवर्ष आयोजन कराया जायेगा एवं आरंग पौराणिक इतिहास संरक्षित करने का काम करेंगे साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित करेंगे।
  • मंदिरों की नगरी आरंग के मंदिरों के कायाकल्प एवं जीर्णोद्धार पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे ।
  • सर्वसुविधायुक्त नालंदा परिसर रायपुर की तर्ज पर सेंट्रल लाईब्रेरी की स्थापना करेंगे। जिससे युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण में लाभकारी होगा ।
  • आरंग में सर्वसुविधायुक्त आरंग फनसिटी वाटर पार्क का निर्माण करायेंगे ।
  • गणेशोत्सव झाँकी एवं दुर्गोत्सव पंडालों को प्रोत्साहन देने हेतु विशेष रूप से प्रयास करेंगे।
  • आरंग नगर में महिला सुरक्षा एवं नगर की रक्षा सुरक्षा को ध्यान में रखकर विभिन्न चौक-चौराहों एवं सुनसान इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ।
  • महिला स्व सहायता समूह बनाने हेतु महिलाओं को रजिस्ट्रेशन में विशेष सहयोग करेंगे एवं पूर्व रजिस्टर्ड महिला समूहों को सरकारी योजनाओं में सम्मिलित कराने का प्रयास करेंगे ।
  • महतारी वंदन से वंचित लाभार्थी माताओं को योजना का लाभ दिलायेंगे ।
  • कन्या महाविद्यालय आरंग नगर में स्थापित हो इस हेतु प्रयास करेंगे।
  • शिक्षा के क्षेत्र में आँगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने, साथ ही शाला भवनों की मरम्मत एवं नवनिर्माण हेतु कार्य करेंगे ।
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत नगर पालिका क्षेत्र के ठेले, गुमटी एवं व्यवसायियों को बिना गारंटी लोन उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे।
  • आबादी पट्टे का वितरण करेंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास के सभी हितग्राहियों को प्राप्त हो इस हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करेंगे।
  • खेलकूद के क्षेत्र में आरंग नगर के खेल स्टेडियम को सर्वसुविधायुक्त बनायेंगे साथ ही सेमरिया तालाब के पास स्थित खेल मैदान को पूर्ण विकसित करेंगे।
  • नगर के सभी प्रमुख तालाबा के सौंदर्यीकरण हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार करके कार्य करेंगे ।
  • आरंग में चौपाटी का निर्माण करायेंगे एवं लंबित मरीन ड्राईव प्रोजेक्ट को पुनः स्थापित करेंगे ।
  • पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करेंगे साथ ही जर्जर एवं खराब हो चुके पानी टंकी की मरम्मत एवं नवनिर्माण करायेंगे ।
  • आरंग नगर के व्यापार को बढ़ावा देने हेतु एवं स्व रोजगार हेतु सर्वसुविधायुक्त पालिका बाजार का निर्माण करायेंगे ।
  • आवासहीन गरीब परिवारों के बसाहट हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर आबादी में सम्मिलित कराने का प्रयास करेंगे।
  • गौ-माता एवं गौवंश की सुरक्षा एवं रखरखाव हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर सुव्यवस्थित गौशाला एवं चारागाह का निर्माण करायेंगे । नगर पालिका का डिजटलीकरण किया जायेगा ।
  • आरंग में सम्मिलित ग्राम बैहार, ओड़का, घुमराभाठा को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
  • स्वच्छता की गुणवत्ता जैसे- सड़को, नालियों की नियमित सफाई एवं निर्माण, मच्छर-मक्खियों से बचाव हेतु नगर में लगातार अभियान स्वरूप कार्य किया जायेगा । आरंग को धूलमुक्त शहर बनाने हेतु प्रयास किया जायेगा ।
  • वार्डों में आवश्यकतानुसार ओपन जीम एवं बाल उद्यान बनवायेंगे।
  • पूर्व निर्मित व्यापारिक प्रतिष्ठानों जैसे वाचनालय परिसर, सदररोड मार्केट एवं आवश्यकतानुसार स्थानों में सुलभ शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा।
  • ⁠आरंग नगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत सभी 17 वार्डों के चहुमुखी विकास एवं सुव्यस्थित, स्वच्छ आरंग के निर्माण के लिए संकल्पित है।आपको बता दे कल 11 फरवरी को मतदान होना है जिसको लेकर सभी प्रत्याशियो अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
    विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button