बड़ी खबर-नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत-निकाली ऐतिहासिक नामांकन रैली.

आरंग। नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन के अंतिम दोनों राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंकते हुए ऐतिहासिक नामांकन रैली निकाली। नगर पालिका आरंग के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी डॉ संदीप जैन ने बीजेपी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशियो के साथ नेता जी चौक में स्थित माँ महाकाली मंदिर से नामांकन रैली निकाली। रैली में आरंग नगर पालिका का चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक नवीन मारकंडे सहित आरंग मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता एवं नागरिक गण मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी मंगल मूर्ति अग्रवाल ने भी कांग्रेस के पार्षद प्रत्यशियो के साथ माँ महामाया की पूजा अर्चना कर अपनी नामांकन रैली निकाली।दोनों रैलियां इंदिरा चौक होते हुए SDM कार्यलय पहुच कर अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आपको को बता दे की आज नामांकन का अंतिम दिवस था जिसके चलते कई निर्दलीय प्रत्याशियो ने भी नामंकन दाखिल किया। नामांकन रैली के चलते आज पूरा नगर चुनावी रंग में रंगा नजर आया।हर गली और चौक में चुनाव चर्चा और चुनावी भीड़ ही नजर आ रहा था। रैली को देख कर लोग अपने अपने नजरिये से अपने विचार व्यक्त करते नजर आये। नामांकन प्रक्रिया के बाद किसके बीच कैसा होगा मुकाबला इसकी रणनीति बननी शुरू हो जायेगी।
विनोद गुप्ता-आरंग


