Blog

चिपरीडीह में श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

चिपरीडीह में श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

आरंग। विगत दिनों ग्राम चिपरीडीह में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का अयोध्याधाम में भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक कार्यक्रम विगत वर्ष की भांति हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत तीन अलग-अलग गांव के रामायण मंडलियों के द्वारा प्रस्तुति प्रदान किया गया।जिसके अंतर्गत ग्राम मौरीकला से नवज्योति मानस परिवार, ग्राम डोंगीतराई से ज्ञानदीप महिला मानस मंडली एवं ग्राम पटेवा से पटेश्वर मानस परिवार को आमंत्रित किया गया था। अपने मनमोहक प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को राममय से सराबोर कर दिया। इसके साथ ही साथ ग्राम चिपरीडीह से बालमित्र मानस परिवार एवं सिया के रघुराई महिला मानस परिवार चिपरीडीह की मनमोहक प्रस्तुति रही। भगवान श्रीराम के मनमोहक भजन-कीर्तन से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूमते- नाचते रहे। श्रद्धालुओं को खीर एवं पुरी का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार साहू शिक्षक,जगदीश कुमार साहू व्याख्याता,अशोक कुमार साहू,विमल कुमार साहू, संतोष कुमार साहू,लखन साहू,पीयूषधर दीवान, टीकाराम साहू,रूपराम साहू,तुलसी यादव,विक्रम दास मानिकपुरी, अश्वनी कुमार साहू, हेमंत साहू, गौतम यादव, राजू यादव, रेखु साहू ,महेंद्र साहू,महेश साहू,तामेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू,गैंदुराम साहू लोकनाथ साहू जैसे श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button