Blog

बड़ी खबर-करेंट लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत-पंचनामा कार्यवाही कर पुलिस ने शुरू की विवेचना….

बड़ी खबर-करेंट लगने से 17 वर्षीय युवक की मौत-पंचनामा कार्यवाही कर पुलिस ने शुरू की विवेचना….

आरंग। ग्राम अमेठी खार नाला के पास लगे विद्युत लाईन पोल से मछली पकड़ने के लिये बिजली तार बिछाकर नाला में पंखा में लगाने वाले जाली से बिजली करंट लगाकर मछली पकड़ते समय बिजली करंट छाती में लगने से मृत्यु हो गई।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने उजत जानकारी देते हुए बताया कि आज 23 जनवरी को सूचक खिलावन निषाद थाना उपस्थित हो कर बताया कि शीतला पारा आरंग निवासी मृतक खेमराज निषाद पिता रामकुमार निषाद उम्र 17 वर्ष चन्द्राकर बाड़ी अमेठी खरोरा रोड़ आरंग में रहता था। आज 23 जनवरी को 10.00 बजे खेत घुमने गया था जो नाला के पास से बिजली तार गुजरा है, जिसे पार करते समय बिजली करंट लगने से मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होने पर मर्ग क्रमांक 09/2025 पंजीबद्ध कर मौके पर जाकर पंचनामा कार्यवाही किया गया। मृतक के शव का पीएम कराया गया है, पीएम रिपोर्ट आना शेष है।विवेचना जारी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button