बड़ी खबर-नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां हुई तेज-आज आरंग के राजीव भवन में होगी कांग्रेस की बैठक-ये रहेंगे उपस्थित…

आरंग। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। एक और जहा दावेदार सक्रीय हो गए है वही राजनितिक पार्टियो में भी बैठकों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज 13 जनवरी को राजीव भवन आरंग में दोपहर 12 बजे और यादव भवन मंदिरहसौद में दोपहर 02 बजे आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग बैठक होने वाली है। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा के साथ आरंग नगर पालिका चुनाव प्रभारी राजेंद्र साहू उपस्थित रहेंगे।वहीं मंदिरहसौद में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा के साथ मंदिरहसौद नगर पालिका चुनाव प्रभारी सुनील महेश्वरी उपस्थित रहेंगे।ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग अध्यक्ष कोमल सिंह साहू ने बैठक में सभी वरिष्ठजन, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पार्षदगण, पूर्व एल्डरमैन, छाया पार्षदगण, कांग्रेस सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस, राजीव युवा मितान क्लब, एनएसयूआई, बूथ अध्यक्षगण, जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कांग्रेस जनों को शामिल होने की अपील की है।
विनोद गुप्ता-आरंग


