Blog

बड़ी खबर-पैतृक जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की कोशिश-फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार

बड़ी खबर-पैतृक जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की कोशिश-फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार

आरंग। आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तामासिवनी में
पैतृक जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की कोशिश कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुये बताया कि प्रार्थी शेषनारायण साहू जो ग्राम तामासिवनी बस स्टैण्ड के पास चाय ठेला का दुकान चलाता है। दिनांक 09 जनवरी को सुबह 06.00 बजे चाय ठेला खोलकर चाय बेच रहा था। शाम 06.00 बजे भुख लगने पर ज्ञानू यादव के होटल में नास्ता करने गया था जहां पर नास्ता बन रहा था जिसका निकलने का इंतजार करते हुये खड़ा था तभी शाम करीब 06.15 बजे अचानक योगेश कुमार साहू आया और गजेन्द्र तारक के मुर्गा दुकान से मुर्गा काटने वाले लोहे का कत्ता (बंडा) को लेकर पैतृक जमीन को हडपने वाले हो साले कहते हुये शेषनारायण साहू को मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये आज तुझे जान से खत्म कर देता हूं कहते हुए लोहे की कत्ता (बंडा) से गले के पीछे मारा जिससे चोंट लगा फिर दुबारा वार करने पर अपने बांये हाथ से रोका तो बांये हाथ एवं दाहिने गाल पर लगा जिससे चोट आकर खुन निकलने लगा योगेश साहू हत्या करने की नियत से लोहे के बंडा से वार करने से गंभीर चोट आने से वही पर गिर गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 17/2025 धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी का मुलाहिजा कराया गया, आरोपी योगेश साहू घटना कारित कर फरार हो गया जिसे आज दिनांक 11 जनवरी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पैतृक जमीन बंटवारा की बात को लेकर मुर्गा काटने के लोहे के कत्ता से मारना बताया। आरोपी द्वारा लोहे के कत्ता पेश करने पर बरामद किया गया है। आरोपी योगेश कुमार साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 34 वर्ष सा0 तामासिवनी थाना आरंग जिला रायपुर दिनांक 11/01/2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड में रवाना किया गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button