2.17 लाख की लागत से निर्मित होने वाले रंगमंच निर्माण कार्य पार्षद ने किया भूमि पूजन….

आरंग। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्र 13 में देवांगन समाज में रंगमंच निर्माण कार्य हेतु पार्षद गौरी बाई देवांगन द्वारा भूमि पूजन किया गया।पार्षद निधि से 2.17 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इस रंगमंच के भूमि पूजन के अवसर पर दीपक चंद्राकर पार्षद वार्ड 13, विष्णु देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज, राम जी देवांगन, डोमन लाल देवांगन, भागवत देवांगन, टेकराम देवांगन, नंदनी देवांगन, और रवि देवांगन सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


