राजिम जयंती-युवा प्रकोष्ठ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन-रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा योजना के तहत दिया गया हेलमेट एवं प्रमाण पत्र

राजिम।रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू के नेतृत्व में भक्तिन राजिम माता जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्रफुल साहू ने बताया कि जरूरत मंद व्यक्ति को खून की आवश्यकता होने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे स्थिति में शिविर के माध्यम से रक्त एकत्रित करने से जरूरतमंद व्यक्तियों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो जाता है। एस.एस. डी ब्लड बैंक के द्वारा हमेशा विषम परिस्थितियों में किसी भी सज्जन के लिए खून की व्यवस्था किया गया है । उसी को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें राजीव, प्रवीण, मोनेश, चेतन, नितिन, महेश, डोमेश, आर्यन, रविकांत तारक, रूपेश, ओमप्रकाश, भुवन, दिवाकर, शैलेश, भूपेंद्र, बीरेंद्र, चेतन लाल,यशवंत के साथ कुल 25 लोगों ने रक्त दान किया।रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को ब्लड बैंक के माध्यम से सड़क सुरक्षा योजना के तहत हेलमेट एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पवन साहू, द्वारिका साहू, प्रवीण साहू,सतीश साहू,कामत साहू,कुलदीप गुरुपंच, दिलीप साहू, ओमप्रकाश साहू, संगठन महामंत्री दिलीप साहू ,यशवंत साहू,राजीव साहू, महेश साहू, मोनेश साहू,लखेश्वर साहू, डोमेश साहू, आर्यन साहू,दिवाकर साहू, डोमार साहू,सुखराम साहू, देवचरण साहू, एवं सामाजिक जन उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


