गौ मांस बेचने वाले के ऊपर हो हत्या का जुर्म दर्ज-शिवसेना

आरंग।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ माता की हत्या कर मांस बेचने वालो के ऊपर हत्या का जुर्म दर्ज कर आरोपी के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग शिवसेना जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा ने की है।इस कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए उन्होंने कहा कि इस कृत्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। शिवसेना ने पहले भी गौ तस्करी व गौ हत्या करने वालो के ऊपर कार्यवाही को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम डिप्टी सीएम गृहमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौपा था। शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव नगर अध्यक्ष राज दुबे , रिंकु यादव, व्यास सोनकर , टेकु देवांगन रुपेश जलक्षत्री रेखराज अग्रवाल , राजा तोड़े, बादल सूर्यवंशी, राकेश चंद्राकार, मोहित चक्रधारी एवम समस्त शिव सैनिको ने उक्त मांग का समर्थन करते हुए रायपुर में गौ मांस बेचने वालो के ऊपर कड़ी कारवाई की मांग की है।
विनोद गुप्ता-आरंग


