Blog

SDM ने ली संकुल समन्वयकों की बैठक-दिए ये दिशा निर्देश…

SDM ने ली संकुल समन्वयकों की बैठक-दिए ये दिशा निर्देश…

आरंग। रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार के द्वारा समय सीमा की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार आरंग ब्लॉक के संकुल समन्वयकों की बैठक SDM पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा लिया गया। बैठक में शालाओं के छात्र छात्राओं के जाति प्रमाणपत्र, अपार आईडी, आयुष्यमान कार्ड तैयार करने के संबंध में कार्ययोजना से अवगत कराने के साथ साथ उक्त कार्यो में प्रगति लाने के लिए निर्देशों दिए गए। बैठक में तहसीलदार सीता शुक्ला, विनोद साहू, BMO डॉ विजय लक्ष्मी अनन्त,BEO दिनेश शर्मा, परियोजना अधिकारी ऋषि बंजारे सहित समन्वयक गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button