बड़ी खबर-चैन माउंटिंग मशीन से रेत खनन पर कार्यवाही-प्रशासन ने जप्त की मशीन

आरंग।आरंग ब्लॉक स्थित कागदेही रेत घाट में चैन माउंटिंग मशीन से रेत खनन करते पाए जाने पर मशीन की जप्ती की कार्यवाही की गई है। तहसीलदार सीता शुक्ला ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुये बताया कि कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई ।
विनोद गुप्ता-आरंग


