Blog

कल 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस का आयोजन-सुशासन स्थापित करने का लिया जायेगा संकल्प

कल 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस का आयोजन-सुशासन स्थापित करने का लिया जायेगा संकल्प

आरंग। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जनपद पंचायत आरंग के CEO कुमार सिंह लहरे ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कल 25 दिसम्बर को ग्राम पंचायत लाखौली में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे क्षेत्रीय विधायक एवं अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आयोजित कार्यक्रमो के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आमजनों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रातः 11 बजे से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण उपरांत सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जावेगा। मुख्यमंत्री के संदेश श्रवण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button