आयुषमान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगने की मांग-इन्होंने सौंपा BMO को ज्ञापन…

आरंग।शिवसेना जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा के मार्गदर्शन पर जिला उपाध्यक्ष केशव वैष्णव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियो के लिए आयुषमान कार्ड नगर पालिका आरंग के विभिन्न वार्डो एवम ग्राम पंचायत में शिविर लगा कर बनाने की मांग की है। शिव सैनिकों ने बताया कि 70 वर्ष वालो के निशुल्क इलाज हेतु 5 लाख रूपये राशि हेतु आयुषमान कार्ड नया बनाया जा रहा है। परन्तु सभी बुजुर्ग स्वास्थ्य केंद्र आने में असमर्थ हैं इसलिए प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर आम जनता को सुविधा प्रदान करने की मांग करते हुए समस्या से अवगत कराया। शिवसेना द्वारा आगामी जन दर्शन में भी कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराएगी । ज्ञापन देने वालों में राज दुबे, रिंकु यादव, व्यास सोनकर, टेकु देवांगन, रूपेश धीवर , रेखराज अग्रवाल, उजाला धीवर , कमलेश निर्मलकर, शत्रुहन सोनकर , रवि लोधी, कोमल यादव , भुवनेश्वर लोधी एवम अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


