धान खरीदी की हुई शुरुवात-पहले दिन यहां की गई 378 क्विंटल धान की खरीदी-इन्होंने किया धान खरीदी का शुभारंभ….
आरंग।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में प्रदेश सहित जिले में कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी का कार्य आज 14 नवम्बर से प्रारम्भ हो गया है। आज सहकारी समिति आरंग के आरंग उपार्जन केंद्र में 09 किसानो का 378 क्विंटल धान की खरीदी की गई।इस प्रकार कुल 945 बोरी धान की खरीदी के साथ धान खरीदी की शुरुवात की गई।आरंग सोसायटी के आरंग उपार्जन केंद्र में क्षेत्रीय विधायक एवं _अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने धान खरीदी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक, सहकारिता विस्तार अधिकारी एवम भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं कर्मचारी गण एवम कृषक मौजूद थे ।
विनोद गुप्ता-आरंग