आदिवासी गौरव दिवस का आयोजन-जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर हुई चर्चा….
आरंग।बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग में आदिवासी गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी महापुरुष रानी दुर्गावती, बिरसा मुंडा एवं शहीद वीर नारायण सिंह के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डोमन ध्रुव अध्यक्ष आदिवासी समाज आरंग उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव कुमार कोषाध्यक्ष आदिवासी समाज आरंग एवं श्रीमती भूमिका ध्रुव सरपंच नरियारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर के एन शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ जी आर भारती द्वारा जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य एवं आदिवासी महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालें। कार्यक्रम का संचालन प्रो पीयूष पांडे एवं क्रीड़ा अधिकारी रीना ध्रुव द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रो एल पी शर्मा, प्रो मनोहर मारकंडे, प्रो ज्ञानेश शुक्ला, प्रो धर्मेंद्र घृतलहरे एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग