ओपन परीक्षा में इस छात्रा ने हासिल किए 70% अंक-BEO और प्राचार्य ने दी बधाई….
आरंग।पढ़ाई की धारा में पुनः शामिल होने का सुंदर माध्यम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा है इसका उदाहरण तब देखने को मिला जब पढ़ाई छोड़ निराश हो चुकी ग्राम रसनी की निशा साहू पिता स्वर्गीय राम लाल साहू ने सितंबर 2024 में कला विषय लेकर ओपन की परीक्षा शासकीय अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र से दी और कड़ी मेहनत करके 70 फ़ीसदी अंक हासिल किए जिससे छात्रा के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हो गया। ज्ञात हो की कुछ विद्यार्थी किन्ही कारणों से दसवीं या उसके बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं और छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा ऐसे विद्यार्थियों के लिए आशा का दीप साबित हो रहा है उनकी इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, प्राचार्य हरीश शर्मा, ओपन प्रभारी लोकेश्वर साहू व्याख्याता कमलेश साहू, संकुल समन्वयक पोखन साहू, उमाशंकर यादव एवं शिक्षा दूत अरविंद वैष्णव आदि ने छात्रा की प्रशंसा करते हुए बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि कक्षा दसवीं में 390 विद्यार्थियों में 172 उत्तीर्ण हुए जबकि कक्षा बारहवीं में 222 परीक्षार्थियों में से 156 को सफलता मिली।
विनोद गुप्ता-आरंग