साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न-साइबर फ्राड के तरीके और उससे बचाव के उपाय की दी जानकारी….

आरंग।पुलिस महानिदेशक मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा दिनांक-5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक साइबर जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज आरक्षी केंद्र आरंग के निरीक्षक राजेश सिंह अपने स्टाफ सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे जाकर स्कूली छात्र-छात्राओ एवं स्टाफ को साइबर फ्राड के तरीके और उससे बचाव के उपाय बताए साथ ही सभी से जागरूक रहने व अपने परिवार तथा आसपास के लोगो को भी ऐसे फ्राड से बचाने का आह्वान किया।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम,सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम,द्वारिका प्रसाद दीवान, कमलेश यादव, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक, लोकेश तुरकाने,दुलेश्वरी सोनबेर सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

