हितग्राहीयो को जागरूक करने हुआ प्रधानमंत्री आवास उन्मुखीकरण कार्यक्रम-दी गई योजना की तकनीकी जानकारी
आरंग।बुधवार को जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह एवं जिला सीईओ विश्वदीप के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे के निर्देशन में ग्राम भानसोज, बहना काडी, अछोली एवं गनौद कलस्टर में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 90 ग्राम वासियों की सहभागिता रही। 8000 से भी अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की तकनीकी सहित संपूर्ण जानकारी दी गई, गौरतलब है कि 8050 हितग्राहियों के खाते में पहली किस्त की राशि₹40000 आ चुकी है इस अवसर पर शासन की गाइडलाइन के अलावा तकनीकी समस्याओं का स्पष्ट समाधान किया गया एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी हितग्राहियों को प्रेरित किया गया इस योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 120000 रुपए की राशि तीन किस्तों में प्राप्त होगी और एक कमरा तथा एक किचन का पक्का आवास का प्रावधान है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे ,कृष्ण वर्मा, रानी पटेल, एवं जनपद सदस्य गण गोविंद साहू, देवराज जांगड़े,किशोर साहू अन्य जनप्रतिनिधि गण डूमेंद साहू, अनिल सोनवानी, नंद कुमार साहू,पिंटू कुर्रे, थान सिंह आदि एवं ग्राम सरपंच गण, ग्राम सचिव गण, रोजगार सहायक, करारोपण अधिकारी आदि एवम ग्रामीण जनों की अधिकाधिक उपस्थिति एवम उत्साह दिखाई दिया ज्ञात हो की विगत दिवस विधायक गुरु खुशवंत साहेब की उपस्थिति में आरंग में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना का एक बड़ा आयोजन किया गया था।
विनोद गुप्ता-आरंग