नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न-दशहरा उत्सव मनाने सहित इन मुद्दों पर हुई जोरदार चर्चा-बस स्टैंड काम्प्लेक्स को लेकर पार्षदों का क्या रहा रुख-आप भी पढ़िए….
आरंग।दशहरा उत्सव मनाये जाने को लेकर नगर पालिका परिषद आरंग की बुलाई गई सामान्य सभा की विशेष बैठक दशहरा उत्सव को लेकर कई ऐसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिसमें विपक्षी बीजेपी पार्षदों के साथ सत्ता पक्ष के पार्षद भी एक मत में नजर आये।बैठक में पार्षद शरद गुप्ता ने बैठक के पहले एजेंडा हेतु पार्षदों से प्रस्ताव नही लिए जाने पर आपत्ति जताई जिसका सभी पार्षदों ने समर्थन भी किया।नेता प्रतिपक्ष राजेश साहू ने वार्डो में विभिन्न्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति को लेकर सवाल उठाये और भेदभाव का आरोप लगाया।बैठक में आरंग के बस स्टैंड में काम्प्लेक्स निर्माण कार्य प्रारंभ नही होने के बाद भी 37 लाख रूपये के भुगतान का मामला भी उठा। राजेश साहू ने आपत्ति उठाते हुए पूछा की उक्त ठेकेदार को किस नियम के आधार पर भुगतान किया गया है। उसकी जांच किया जाय।।जिसका कांग्रेस के कई पार्षदों ने भी समर्थन करते हुए जाँच की मांग की।इस पर CMO श्रीमती शीतल चंद्रवंशी ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में आया है। इस फाइल का अवलोकन और परिक्षण कर आवश्यक जानकारी सभी पार्षदों को उपलब्ध करा दी जायेगी। विद्युत् कनेक्सन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्रों देने में परिषद द्वारा की जा रही लेट लतीफी पर नाराजगी जताते हुए विभिन्न अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए लोगो को कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़ेगा ऐसी व्यवस्था बनाने की मांग की गई।जिस पर CMO ने कहा कि आबादी क्षेत्र में नियमानुसार सभी को त्वरित अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जायेगा।सभी कार्यो को त्वरित गति से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि आम जनता को दिक्कत ना हो।दशहरा पर्व को लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए CMO ने बताया कि प्रतिवर्षांनुसार परम्परा के अनुरुप दशहर उत्सव सामूहिक रूप से हाई स्कूल मैदान में मनाया जायेगा।जिसके लिए आवश्यक तैयारियां शुरू हो गई है। बैठक में चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषदआरंग,श्रीमती धनेश्वरी खिलावन निषाद , राम मोहन लोधी, श्रीमती सीमा नरेन्द्र लोधी, सूरज लोधी, श्रीमती दीक्षा सूरज सोनकर, समीर गोरी, श्रीमती गौरी बाई देवांगन, राजेश कुमार साहू , दीपक चन्द्राकर, शरद गुप्ता (जीतु), ध्रुवकुमार निर्धा तथा विधायक गुरु खुशवंत साहेब के प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित नगरपालिका के इंजी के एन साहू और स्टाफ़ उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग