बड़ी खबर-पालिका के सामान्य सभा की बैठक में आया विधायक गुरु खुशवंत का यह प्रस्ताव-सर्वसम्मति से हुआ पारित-पढ़िए पूरा अपडेट…
आरंग। नगर पालिका आरंग के सामान्य सभा की विशेष बैठक में विधायक गुरु खुशवंत की और से रखे गए प्रस्ताव पर सत्ता और विपक्ष के सभी पार्षदों की सहमति के चलते सर्वसम्मति से पारित हो गया।बैठक में एजेंडे में उल्लेखित प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत CMO श्रीमती शीतल चंद्रवंशी द्वारा विधायक की और से आये सुव्यवस्थित सब्जी बाजार बनाये जाने का प्रस्ताव परिषद् में रखा गया जिसे सभी पार्षदों ने नगर हित में आवश्यक मानते हुए सर्वसम्मति से पारित कर दिया। प्रस्ताव की जानकारी देते हुए CMO ने बताया कि भंडारी में चल रहे सब्जी बाजार में ही सुव्यवस्थित सब्जी बाजार, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था सहित मुलभुत अवश्यताओ को पूरा करते हुए सब्जी बाजार बनाया जायेगा। साथ ही जल भराव क्षेत्र की साफ सफाई कर उसे भी सौंदर्यीकरण करने की योजना को नवनिर्माण के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई।आपको बता दे की विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने नगर के विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए इस विकास कार्य प्राथमिकता से पूरा कराने लगातार प्रयासरत है।सुव्यवस्थित सब्जी बाजार के परिकल्पना नगर के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। विधायक गुरु खुशवंत साहेब के इस प्रयास का सभी वर्गों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग