उल्लास साक्षरता केंद्र का हुआ शुभारंभ-नारी सशक्तिकरण पर रहेगा फोकस…
आरंग/नवभारत साक्षरता उल्लास गतिविधियों के अंतर्गत प्राथमिक शाला बड़गांव में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के द्वारा उल्लास साक्षरता केंद्र का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर बीईओ दिनेश शर्मा ने नारी सशक्तिकरण पर फोकस करते हुए महिलाओं को समाज की प्रथम शिक्षिका बताया साथ ही स्थानीय स्तर पर अपनी सुविधा अनुसार शिक्षार्थियों के पठन-पाठन कौशल विकास हेतु शून्य निवेश तथा कम लागत पर सहायक शिक्षक सामग्री निर्माण पर जागरुक करते हुए स्वयंसेवी शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया साथ ही उन्होंने पिपरहट्टा प्राथमिक स्कूल एवं पीएमश्री प्राथमिक व भानसोज हायर सेकेंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से बात की एवं उनके आईक्यू लेवल को भी जाना तथा तिमाही परीक्षा, स्वच्छता आदि पर शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ज्ञात हो की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी के लिए शिक्षा बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान के अंतर्गत विकासखंड के 38 ग्राम पंचायतो में स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है तथा इस अवसर पर साक्षरता नोडल अलंकार परिहार ,सहायक नोडल चंद्रिका वर्मा, डोमार वर्मा, ओंकार वर्मा ,संकुल समन्वयक गण धनंजय साहू, शेख मोहम्मद, प्राचार्य वंदना एस पाटिल, एन के यादव, विशेषर साहू ,अंजलि महादेवकर ,रवि गिलहरे, श्वेता मुरकुटे आदि शिक्षक शिक्षिकाओं की भी उपस्थिती रही।
विनोद गुप्ता-आरंग