Blog

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यहां मनाया गया वयोवृद्ध दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यहां मनाया गया वयोवृद्ध दिवस

आरंग।आरंग ब्लॉक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘वयोवृद्ध दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद, रीवा, भानसोज, कुरूद कुटेला, फरफौद, चंदखुरी छटेरा, भैसा सहित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वृद्धजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।आरंग ब्लॉक के सभी सेंटर में आयोजित इस शिविर में वयोवृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच, परीक्षण एवं उपचार विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा तकरीबन 1000 लोगो का किया गया । शिविर में मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र, दंत चिकित्सा, फिजियोथेरेपी, और बहरेपन , मानसिक तनाव जैसी समस्याओं की जांच एवं उपचार प्रदान किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से बुजुर्गों को शारीरिक क्रियाशीलता बनाए रखने हेतु नियमित व्यायाम करने, तंबाकू और शराब जैसी नशीली चीजों से दूर रहने, पौष्टिक आहार लेने, मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त नींद, प्राणायाम और ध्यान का महत्व समझाया गया है।इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी और कर्मचारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा ध्रुव मिर्था द्वारा इस शिविर में उपस्थित हो कर सभी का उत्साह बढ़ाया गया ।इस आयोजन का उद्देश्य वयोवृद्ध जनों के लिए स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button