Blog

सशिमं हाई स्कूल में उत्साह से मनाया गया शिक्षक दिवस-पूर्व एवं वर्तमान आचार्य एवं दीदीओ का किया गया सम्मान-किया गया वृक्षारोपण

सशिमं हाई स्कूल में उत्साह से मनाया गया शिक्षक दिवस-पूर्व एवं वर्तमान आचार्य एवं दीदीओ का किया गया सम्मान-किया गया वृक्षारोपण

आरंग।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में 05 सितंबर दिन गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिशु मंदिर के पूर्व आचार्य रमेश कुमार वर्मा उदय साहू , रेखराज धीवर,होरीलाल पटेल,एवं अर्चना शर्मा एवं मीतांजलि महंती ने डॉ सर्वपल्ली श्री राधा कृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं तिलक वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् समस्त अतिथियों का श्रीफल शाल और तिलक वंदन कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय की दीदी एवं आचार्य का स्वागत विद्यालय के भैया बहनों द्वारा कलम और श्रीफल भेंट कर किया गया। विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति डॉक्टर हेडगेवार बाल कल्याण समिति आरंग द्वारा अतिथियो को शाल एवं श्रीफल तथा विद्यालय की समस्त दीदी आचार्यों को विद्यालय गणवेश भेट कर उनका सम्मान किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने विद्यालय के समस्त दीदी आचार्यों एवं अतिथियों को शिक्षक दिवस की बधाई देकर कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है उन्हीं के द्वारा बच्चों को सही शिक्षा दी जाती है। श्रीमती अर्चना शर्मा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा की इसी सरस्वती शिशु मंदिर में ही सबसे पहले से आचार्य के रूप में काम करने का अवसर मिला था। विद्यालय में अध्यापन के दौरान मिले अनुभव और संस्कार तथा वरिष्ठ आचार्यो के मार्गदर्शन से ही आज एक सफल शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हु।सशिम में पूर्व में रहे प्रधनाचार्य रमेश वर्मा ने कहा की हमारे शिक्षा का लक्ष्य क्या है इसकी ओर ध्यान देना चाहिए और हम 24 घंटा शिक्षक है यह ध्यान रखना चाहिए।और अपने चरित्र को मजबूत बना कर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन सभी सभी लोगों को शिक्षक दिवस की बधाई दिया एवं उनका आभार व्यक्त किया। आचार्य श्री वशिष्ठ साहू ने विद्यालय के शुरुआत से लेकर अभी तक की गतिविधियों की जानकारी दी। राजेश साहू व्यवस्थापक ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देकर कहा की शिक्षक बच्चों का मार्गदर्शन करता है उसको सही रास्ता दिखाता है।

शिक्षक दिवस की इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर हेडगेवार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव राजेश साहू, सह सचिव श्री तेजराम जलक्षत्री, कोषाध्यक्ष श्री गणेश साहू, सदस्य कौशल चंद्राकर, कमल नारायण देवांगन संतोष कुमार सोनी , पंकज शुक्ला, बृजेश सोनी, नरेंद्र लोधी, कृष्ण कुमार भारद्वाज, पार्षद ध्रुव कुमार मिर्धा, सूरज साहू, पालक व बीजेपी नेता विक्रम परमार,बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू,चन्दु लोधी सहित पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डॉ हेडगेवार बाल कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी ,सदस्यों एवं विद्यालय की समस्त दीदी आचार्यों द्वारा अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए अनेको छायादार पेड़ रोपित किया गया साथ ही नव निर्मित बाल उद्यान में भी सजावटी एवम फूलदार पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के आचार्य संतोष शंख द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button