पोरा पर्व-सामूहिक रूप से यहाँ मनाया गया त्यौहार-की गई नंदी की पूजा अर्चना
आरंग। छत्तीसगढ़ का लोकपर्व पोरा का त्यौहार सर्व यादव समाज द्वारा सामूहिक रूप से मनाया गया। आरंग के अवंति बाई चौक में यादव के सामुदायिक भवन के पास निर्मित नंदी जी के भव्य प्रतिमा की सामूहिक पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया। साथ ही साथ सुसज्जित बैल की भी पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सर्व यादव समाज के पदाधिकारियो सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।आपको बता दे की”भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पोला का पर्व मनाया जाता है. ऐसा माना गया है की बैल भगवान का स्वरूप है और इस वजह से इसकी पूजा की जाती है. छत्तीसगढ़ के जितने भी कृषि से जुड़े गांव हैं उनके लिए यह पर्व विशेष महत्व रखता है। गाय बछड़े की पूजा होने के साथ ही बैलों को सजाया जाता है।
विनोद गुप्ता-आरंग