विज्ञान इंस्पायर अवार्ड जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न-आइडिया बॉक्स में बच्चो ने डाले अपने सुझाव….
आरंग।अरुंधती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में विज्ञान इंस्पायर अवार्ड जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्राचार्य श्री हरीश शर्मा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विज्ञान एवं नए अविष्कारों से जोड़ना है,आज का समय विज्ञान का है और खेल, स्काउट-गाइड, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हर क्षेत्र की भांति यह विद्यालय विज्ञान और इंस्पायर अवार्ड के क्षेत्र में भी प्रयास करता आ रहा है।पिछले वर्ष विद्यालय की छात्रा सुहाना को इसके लिए पुरूस्कृत भी किया जा चुका है। अरुंधती देवी हिंदी माध्यम स्कूल के उप प्राचार्य लोकेश्वर साहू,व्याख्याता कमलेश साहू एवं मेहर सिंह रावटे द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में इंस्पायर अवार्ड से सम्बंधित जागरूकता के लिए विविध गतिविधियाँ एवं सेमिनार का आयोजन कराया गया इसमें आशारानी भगत एवं एस के देवांगन आदि वरिष्ठ व्याख्याताओ ने अपना सहयोग दिया। जबकि अरुंधती देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उक्त कार्यक्रम का समन्वय लैब शिक्षिका सुश्री रिमझिम वाणी ने किया। कार्यक्रम में तरन्नुम अख्तर,गुंजा,वामिका फिरदौस, सोनिया श्रीधर,गौरव वर्मा,मनोज शर्मा आदि व्याख्याता एवं शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। विज्ञान से जुड़े इस कार्यक्रम में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के लगभग सारे हॉयर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया।विज्ञान इंस्पायर अवार्ड जागरूकता कार्यक्रम के पहले चरण के लिए एक ‘आइडिया बॉक्स’ रखा गया,जिसमे बच्चों ने विज्ञान से जुड़े अपने नए-नए सुझाव को लिखकर डाला,जिसमें से बेहतरीन विज्ञान आइडियाज को चिन्हांकित किया गया गया, कार्यक्रम के दूसरे चरण में बच्चों ने इन विचारों को वर्किंग मॉडल के रूप में समझाने का प्रयास किया।
विनोद गुप्ता-आरंग