Blog

बड़ी खबर-त्यौहार में सुने घरों को चोरों ने बनाया निशाना-02 घरों के टूटे ताले-लाखो के जेवर एवं नगदी पार…..

बड़ी खबर-त्यौहार में सुने घरों को चोरों ने बनाया निशाना-02 घरों के टूटे ताले-लाखो के जेवर एवं नगदी पार…..

आरंग। रक्षा बंधन के त्यौहार में सुने घरों को चोरों ने बनाया निशाना बनाते हुये 02 घरों में ताला तोड़कर चोरी कर सोने चांदी के गहने तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिए है।अटल विहार कालोनी में एक्सीस बैंक में सेल्स आफिसर के पद पर पदस्थ कु काजल खुटे तथा कन्या शाला आरंग में सहायक ग्रेड 03 के पद पर पदस्थ वेदप्रकाश मनहर के सुने घर से चोरों ने लाखो रूपये के गहने तथा नगदी पार कर दिए। अटल विहार कालोनी में किराया के मकान नंबर जूनियर एम0आई0 जी0 84 मे निवास करने वाली कु खुटे ने आरंग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई की 18.अगस्त को सुबह 07.00 बजे राखी त्यौहार मनाने अपने घर ग्राम ग्वाली थाना भटगांव जिला बिलाईगढ सारगंढ गई थी। जाने से पहले घर के मेन गेट मे लोहे का ताला लगायी थी दिनांक 19.08.24 को रात्रि करीबन 09.00 बजे वापस अपने घर आयी और देखी तो मेन दरवाजा मे लगा हुआ लोहे का ताला एवं उसमे लगा कुंडी टूटा हुआ था अंदर जाकर कमरे मे जाकर देखी तो बेडरूम का आलमारी खुला हुआ था सामान कमरा मे बिखरा हुआ था आलमारी का लाकर टूटा था जिसे खोलकर देखी तो वहां रखा हुआ चांदी का चैन, चांदी का अंगुठी, नगद 6,000/- रूपये तथा दीवान के दराज मे करीबन 8,000 रूपये रखा था जो उपरोक्त सामान नही था जुमला किमती करीबन 15,000/- को किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 18. अगस्त से दिनांक 19.अगस्त के दरम्यानी रात में घर का मेन दरवाजा का ताला तोड़कर एवं अंदर प्रवेश कर चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। इसी प्रकार
आरंग के अटल विहार जुनियर MIG 82 निवासी वेदप्रकाश मनहर ने भी आरंग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है जिसके अनुसार 17 अगस्त को दोपहर 03.00 बजे राखी त्यौहार मनाने अपने घर ग्राम खपराडीह थाना टुंड्रा जिला बलौदाबाजार गया था जाने से पहले घर के मेन गेट मे स्टील का ताला लगाया था।उन्होंने बताया कि दिनांक 20 अगस्त को सुबह 08.30 बजे मेरे पडोसी पुरनलाल कोसले द्वारा मोबाईल करके बताया कि कालोनी में एक दो जगह चोरी हुआ है आप घर आकर देख लो और अपने घर की जांच कर लो।उक्त सुचना पर दोपहर करीबन 02.00 बजे अपना घर अटल विहार आया और देखा तो बाहर मेन गेट में लगा हुआ कुंडी टूटा हुआ था अंदर जाकर कमरे मे देखा तो बेडरूम का स्टील का आलमारी खुला हुआ था सामान कमरा मे बिखरा हुआ था आलमारी का लकर टूटा था जिसे खोलकर देखा तो वहां रखा हुआ सोने का हार, सोने का लाकेट, सोने का मंगलसुत्र 02 नग, चांदी का पायल 01 जोडी, चांदी का बिछिया 01 जोडी कीमती करीबन 51000 रूपये नगदी रकम 36000 रूपये एवं दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां का स्टील आलमारी भी खुला हुआ था जिसमें नगदी रकम 3000 रूपये था जुमला किमती करीबन 90000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 17अगस्त से दिनांक 20.अगस्त के दरम्यानी रात में घर का मेन दरवाजा का कुंडी तोड़कर एवं अंदर प्रवेश कर बेडरूम का स्टील का आलमारी को तोड़कर उसमे रखा हुआ सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया।चोरी की इस घटना से कालोनीवासियो में दहशत व्याप्त है।आरंग पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button