भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक स्वतंत्रता दिवस पर यहां हुए कई आयोजन
आरंग। 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है इसी भावना के साथ राधा कृष्ण विद्या मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय आरंग में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष यशवंत प्रकाश गोयल के द्वारा सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजु आशुतोष द्वारकानी, रोशनी श्रवण सोनी थीं, विशिष्ट अतिथि विवेक चंद्राकर, प्रियांशु दास, शानू विश्वास रहें एवं इस अवसर पर सावन शुक्ला, राकेश गुप्ता उपस्थित रहे मुख्य अतिथि महोदया द्वारा ध्वजारोहन किया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान, राज्य गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यालय के स्काउट गाइड एवं रेड क्रॉस के प्रतिभावान छात्रों द्वारा एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया, जिसके पश्चात समस्त अतिथियों को सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया इस समारोह में देशभक्ति से ओत प्रोत नृत्य व संगीत तथा लेजिम के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के साथ ही विद्यालय में अलंकरण समारोह भी आयोजित किए गए जिसमें कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए गए छात्रों को सम्मानित किया गया। अंग्रेजी माध्यम में के.जी. वन से डोली लोधी 98.8 %, पहली से शिवांशी सोनी 98.4 %, दूसरी से यशिका साहू 90.8 % तीसरी से प्रतीक्षा पाल 97.8 % इसी तरह हिंदी मीडियम में पूजा देवांगन पूर्वार्द्ध में 99.1 %, चैतन्य निवास उत्तरार्द्ध में 100%, पहली में दीक्षा पटेल 96.4% दूसरी में सुषमा यादव 97.6 % तीसरी में हर्षकुमार साहू 96% चौथी में दीप्ति बारवाल 94% पांचवी में आरफा प्रवीण और मिस्टी तंबोली 94%छठवीं में भूमिका साहू 94%सातवीं में जय लोधी 95.5% आठवीं में कामिनी 98.8 % नवीं में शिवानी तंबोली 97.5% ग्यारहवीं में पूनम लोधी 85.8 % सम्मानित किया गया सभी का उत्साह वा उमंग देखने लायक था चयनित विद्यार्थी मार्च पास्ट करते हुए मंच पर आए मुख्य अतिथियों किया गया। देश भक्ति के वातावरण के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए समस्त अतिथियों एवं प्राचार्य एवं अध्यक्ष द्वारा एक-एक कर आशीष वचन से बच्चों का ज्ञानवर्धक बातें बताई गयी। संस्था द्वारा एक विशेष प्रोत्साहन पुरुस्कार का आरम्भ किया गया जिसमें स्टूडेंट ऑफ़ द मंथ में सभी क्लास के एक-एक बच्चों को पुरस्कार दिया गया इसके साथ ही टीचर्स ऑफ़ द मंथ की भी घोषणा की गई एवं पुरस्कार दिया गया। विद्यार्थियों और अतिथियों को मिष्ठान का वितरण किया गया प्राचार्य रीना श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
विनोद गुप्ता-आरंग