Blog

श्रीमद भागवत कथा महापुराण का छठा दिवस-भगवान श्री कृष्ण ने गिरिराज गोवर्धन को अपनी उंगली पर धारण कर किया था इंद्र के अभिमान का नाश

श्रीमद भागवत कथा महापुराण का छठा दिवस-भगवान श्री कृष्ण ने गिरिराज गोवर्धन को अपनी उंगली पर धारण कर किया था इंद्र के अभिमान का नाश

आरंग।श्री राधा कृष्ण मंदिर आरंग में श्रावण झूला महोत्सव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा महापुराण के छठे दिवस की कथा में बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान श्री कृष्ण का इंद्र पर विजय उत्सव मनाया गया जिसमें प्रवचन कर्ता श्री केशव शरण देव जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की मधुरम बाल लीलाओं का वर्णन बड़े ही सुंदर ढंग से किया किस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने गिरिराज गोवर्धन को 7 दिनों तक अपनी उंगली पर धारण किया था और इंद्र के अभिमान का नाश किया था जिसमें आरंग के निवासियों ने बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजन में हिस्सा लेकर झूला उत्सव मनाया एवं भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट सभी भक्तों से यह अपील कर रहा है की कथा का समय दोपहर 3:00 से सैया 7:00 बजे तक का है जिसमें आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ ग्रहण करें एवं श्री राधा कृष्ण को झूला झूलने अवश्य पधारे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button