Blog

धर्म-श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का चतुर्थ दिवस-भक्त हो तो खंबे से भी प्रकट हो जाते हैं भगवान…

धर्म-श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का चतुर्थ दिवस-भक्त हो तो खंबे से भी प्रकट हो जाते हैं भगवान…

आरंग।श्री राधा कृष्ण मंदिर आरंग में श्रावण झूला महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का चतुर्थ दिवस की कथा में प्रवचन करते हुए इसे केशव शरण देव जी महाराज ने बताया कि अगर भक्त हो तो खंबे से भी प्रकट हो जाते हैं भगवान उदाहरण के लिए जब हिरण्यकश्यप ने भक्तों विराज प्रहलाद जी से प्रश्न किया कि तेरा भगवान कहां है क्या इस खंबे में है तो प्रह्लाद जी ने उत्तर दिया जी हां है और अपने भक्त की वाणी को सत्य करने के लिए भगवान नरसिंह रूप धारण करके खंबे को फाड़ करके प्रकट हो गए अतः हमें भी कण कण में परमात्मा श्री कृष्ण का दर्शन करना चाहिए।श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट सभी भक्तों से यह अपील कर रहा है की कथा का समय दोपहर 3:00 से सायं 7:00 बजे तक का है जिसमें आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ ग्रहण करें एवं श्री राधा कृष्ण जी को झूला झूलने अवश्य पधारे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button