Blog

बड़ी खबर-जल जीवन मिशन का कार्य कर रहे ठेकेदार का सीमेंट सहित सभी समान चोरी-पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध…

बड़ी खबर-जल जीवन मिशन का कार्य कर रहे ठेकेदार का सीमेंट सहित सभी समान चोरी-पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध…

आरंग। ग्राम अकोली खुर्द में पंचायत भवन के बाजू के भवन में पानी टंकी निर्माण, पाईप लाईन निर्माण हेतु रखे सामानों की बड़ी चोरी का मामला सामने आया है।खबर छत्तीसगढ़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकोली खुर्द कलई रसौटा में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत ग्राम अकोली खुर्द में पंचायत भवन के बाजू के भवन में पानी टंकी निर्माण, पाईप लाईन निर्माण हेतु रखे सामान 02 नग प्लास्टिक ड्रम, 01 नग हेंड ग्रेन्डर मशीन, 01 नग बाईब्रेटर मशीन, 01 नग पाईप पाना, 01 नग कटर मशीन, 03 नग फावडा, 03 नग गैती, 03 नग गार्डन पाईप, 02 नग टी पाना 12 नंबर, 02 नग डाई पाना, 02 टी पाना 13 नंबर, 03 नक कैचा, 02 बंडल केबल वायर, 02 नग लोहे का पल्ला, 50 नग बल्ली, 01 नग ब्रेकर मशीन, 01 नग सिलिंग पंखा, 03 बंडल राड, 01 नग लोहे का ठीहा, 10 बोरी सिमेंट व अन्य सामान (जुमला कीमती करीबन 45000 रूपये) चोरी हो गया है।ब्लाक कालोनी आरंग निवासी साईड इंचार्ज विक्रम राठौर ने आरंग थाने में उक्त आशय की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आज सुबह करीबन 10.00 बजे मेरे साथ काम करने वाला लालदास ग्राम अकोली खुर्द का फोन कर मुझे बताया कि सामान रखे थे उस कमरे का ताला टूटा हुआ है वहां रखे सामान नहीं है कोई चोरी कर ले गया है।सुचना मिलने पर जाकर देखा तो कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 04.08.2024 के शाम करीबन 06.00 बजे से दिनांक 05.08.2024 के सुबह करीब 08.00 बजे के मध्य कमरा का ताला तोडकर कमरा अंदर प्रवेश कर कमरा में रखे उक्त सामान को चोरी कर ले गया है। उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी अपने सेठ दिव्यांश अग्रवाल को दे दिया है। आरंग पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button