Blog

सरस्वती पूजन कर गुरू पूर्णिमा मनाया गया- शिक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

सरस्वती पूजन कर गुरू पूर्णिमा मनाया गया- शिक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

आरंग।छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू में आज गुरू पूर्णिमा पर्व पर मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे शिक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरू पूर्णिमा के महत्व का वर्णन करते हुए गुरु-शिष्य संस्कृति पर प्रकाश डाला तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने प्राचीन काल में संचालित गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव विषय पर निबंध लेखन किया तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव व पंच श्रीमती राजकुमारी यादव, प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा,व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम,सुमन धुरंधर, प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,प्रकाश चंद्र साहू,द्वारिका प्रसाद दीवान, रजनी बाला भारती, हेमलता नायक, कमलेश कुमार यादव, लोकेश तुरकाने,दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।संचालन श्वेता मिश्रा व आभार खेमलाल ठाकुर ने व्यक्त किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button