विधानसभा घेराव करने आरंग से बड़ी संख्या में शामिल होंगे कांग्रेस कार्यकर्ता-डॉ. डहरिया के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न
आरंग।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर आरंग के राजीव भवन में पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा घेराव को लेकर रणनीति बनाई गई है।बैठक में उपस्थित कांग्रेस से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूरे 05 साल रही,इन 05 सालो में जितने अपराध नही हुए उससे कही ज्यादा अपराध मात्र 06 महीने की भाजपा सरकार में हो गए है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है।हत्या, अपहरण, लूटपाट, गोलीकांड तथा विगत दिनों बलौदाबाजार में घटित आगजनी ने प्रदेश में भाजपा सरकार की पोल खोल दी है।कांग्रेस सरकार में किसान खुशहाल थे लेकिन भाजपा के आते ही खाद बीज की कमी, विद्युत कटौती,बढ़ते बिजली दरों से किसानों से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है।इन्ही मुद्दों को लेकर आगामी 24 जुलाई दिन बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा।पूर्व मंत्री डॉ डहरिया ने इस घेराव को सफल बनाने के लिए आरंग विधानसभा के कार्यकर्ताओ को बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू, भारती देवांगन, महामंत्री देवशरण साहू, दीपक चंद्राकर ,शिव साहू,भगवती धुरंधर,हरी बंजारे,ईश्वर जोगलेकर ,केके चंद्राकर,नरसिंह साहू,दुर्गा राय, ओम प्रकाश यादव, दिनेश ठाकुर,खिलावन निषाद, शरद गुप्ता, राममोहन लोधी, समीर गोरी,सूरज सोनकर, मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, भारती देवांगन,आजूराम वंशे, ओमप्रकाश यादव,भूषण लाल साहू,मंजू चंद्राकर, राजेश्वरी साहू, शुभांशु साहू,मनमोहन गुप्ता,जय डहरिया, बिजेंद्र लोधी, कुलदीप वर्मा,पूनमचंद साहू, खेदूराम साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग