Blog

बड़ी उपलब्धि-सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक ही दिन में हुआ 10 नार्मल डिलीवरी-जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ….

बड़ी उपलब्धि-सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक ही दिन में हुआ 10 नार्मल डिलीवरी-जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ….

आरंग।आरंग ब्लॉक में बने नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिरहसौद में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अप्रत्याशित परिणाम हासिल किया है। बीते दिनों आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने 43 पुरुषो की नसबन्दी कर रिकॉड बनाया था तो अब नए बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 गर्भवती महिलाओं ने 01 ही दिन में नार्मल प्रसव से स्वस्थ बच्चो को जन्म दिया है। इस उपलब्धि के पीछे रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव सिंह CMHO रायपुर डॉ मिथलेश चौधरी ,आरंग BMO विजयलक्ष्मी अंनत के मार्गदर्शन समस्त PHC स्टाफ ,फील्ड के आरएचओ मितानिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आपको बता दे की मंदिरहसौद स्वास्थ्य केंद्र शुरू से ही अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवाओ के लिए पूरे जिले में विख्यात है इस केंद्र से सेवा लेने में क्षेत्र के हितग्राही इस को अपनी प्राथमिकता में रखते है |इस उपलब्धि पर खबर छत्तीसगढ़ से बात करने हुए डॉ विजयलक्ष्मी अंनत मैडम ने कहा कि वाकई इस तरह की उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है ,कुछ दिनों पूर्व पुरुष नसबन्दी केस ऑपरेशन में 43 लोगो की नसबन्दी कर रिकार्ड बनाया गया था अब 01 ही दिन में 10 प्रसव 01 ही संस्था में नार्मल होने से खुशी दोगुनी हो गई है |इस सफलता का श्रेय सभी डॉक्टर्स ,स्टॉफ ,फील्ड के सभी आरएचओ व मितानिन को जाता है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button