स्वास्थ व्यवस्था सुधारने की मांग-BMO को इन्होंने सौपा ज्ञापन….
आरंग। शिवसेना जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा एवम केशव वैष्णव के नेतृत्व मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर ब्लॉक मेडिकल अफिसर डॉ विजय लक्ष्मी अनन्त को ज्ञापन सौंपा गया। शिवसेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि csc आरंग में डॉक्टरों एवं स्टाफ का रोस्टर बने होने के बावजूद डॉक्टर एवं स्टाफ उपलब्ध नहीं रहते। साथ ही मरीजों को अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध नहीं कराया जाता। शिवसेना नेता राकेश शर्मा ने खंड चिकित्सा अधिकारी से बरसात के समय में रेबीज टिटनेस एवं अन्य जेनेरिक दवाई की व्यवस्था अधिक मात्रा में रखा जाने की मांग की है।उन्होंने एक्स-रे मशीन ऑपरेटर की स्थाई व्यवस्था करने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना के नगर अध्यक्ष राज दुबे, व्यास सोनकर , टेकु देवांगन, रेखराज अग्रवाल, उजाला धीवर, कोमल यादव, जीतू निषाद, भुनेश्वर लोधी, बादल निषाद आदि उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग